Indian Railways:  रामदेवरा श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगा मेला स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट

Indian Railways: रामदेवरा श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगा मेला स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट


जयपुर। रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे की ओर से जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर (०2 जोड़ी), जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर एवं लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेलसेवाएं संचालित की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार

1. जोधपुर-पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल

गाडी संख्या ०48०3, जोधपुर-पोकरण 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक जोधपुर से ०2.55 बजे रवाना होकर ०7.35 बजे पोकरण पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०48०4, पोकरण-जोधपुर 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक पोकरण से ०8.25 बजे रवाना होकर 14.०० बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल

गाडी संख्या ०48०7, जोधपुर-रामदेवरा 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक जोधपुर से 13.3० बजे रवाना होकर 17.०5 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०48०8, रामदेवरा-जोधपुर 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक रामदेवरा से 17.55 बजे रवाना होकर 21.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3. जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल

गाडी संख्या ०48०9, जोधपुर-रामदेवरा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक जोधपुर से 19.5० बजे रवाना होकर 23.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०481०, रामदेवरा-जोधपुर 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक रामदेवरा से ००.25 बजे रवाना होकर ०4.3० बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4. जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल

गाडी संख्या ०4811, जोधपुर-मारवाड 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक जोधपुऱ से 21.5० बजे रवाना होकर 23.45 बजे मारवाड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4812, मारवाड-जोधपुर 26 अगस्त से 1० सितम्बर तक मारवाड से ००.15 बजे रवाना होकर ०2.1० बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, लूणी व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

5. लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल

गाडी संख्या ०4711, लालगढ-रामदेवरा 28 अगस्त से 9 सितम्बर तक लालगढ़ से 19.1० बजे रवाना होकर 22.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4712, रामदेवरा-लालगढ़ 28 अगस्त से 9 सितम्बर तक रामदेवरा से 22.45 बजे रवाना होकर ०2.०० बजे लालगढ़ पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 


                                             (कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी)

0 Response to "Indian Railways: रामदेवरा श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगा मेला स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article