Jaipur: आमेर महल देखने पहुंचा फर्जी आर्मी ऑफिसर गिरफ्तार

Jaipur: आमेर महल देखने पहुंचा फर्जी आर्मी ऑफिसर गिरफ्तार

 

जयपुर। आमेर थाना पुलिस ने सोमवार को आमेर महल देखने पहुंचे फर्जी आर्मी ऑफिसर Fake Army Officer को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो फर्जी आई कार्ड और आर्मी रंग की ड्रेस भी जब्त की गई है। पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर, पारिस देशमुख ने बताया कि आमेर के पर्यटक सहायता बल के कॉर्डिनेटर मानसिंह राठौड़ ने मामला दर्ज कराया कि दोपहर को करीब 3 बजे टैफकर्मी दिनेश सिंह को आर्मी वर्दी में आमेर महल में घुसने की कोशिश कर रहे व्यक्ति पर संदेह हुआ तो उसने राठौड़ को इसकी जानकारी दी। इस पर राठौड़ ने मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति से पहचान पत्र मांगा तो उसने रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी पहचान पत्र बताया, जिस पर चौधरी बीआर सायत, रेजिमेंट 9 जाट, सागर, मध्यप्रदेश, पद, लेफ्टिनेंट लिखा हुआ था। ज्यादा पूछताछ करने पर उसने पहचान पत्र फर्जी होना बताया और अपना नाम बलराम सायत, उम्र 24 वर्ष, निवासी जिला नागौर कबूल किया। इस पर आमेर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। 

0 Response to "Jaipur: आमेर महल देखने पहुंचा फर्जी आर्मी ऑफिसर गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article