Rajasthan Anti Corruption Bureau: प्रदेश में घूसखोरों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की पैनी नज़र

Rajasthan Anti Corruption Bureau: प्रदेश में घूसखोरों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की पैनी नज़र

 


जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को भरतपुर में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल, कनिष्ठ सहायक भुवनेश चंसोरिया,जोधपुर में सहायक उप निरीक्षक पूनाराम व अलवर में जयपुर डिस्कॉम के हैल्पर रवि कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि भरतपुर में बुहाना व खोह ग्राम पंचायत के विद्यालयों में पोषाहार वितरण करने के बिलों का भुगतान करने की एवज में गोपाल सिह कुंतल 12 प्रतिशत के हिसाब से 16 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। एसीबी के उप महानिरीक्षक सवाई सिह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी की एसआईयू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर उप अधीक्षक कमल नयन, उप अधीक्षक परमेश्वरलाल व पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण ने ट्रेप कार्यवाही करते हुये गोपाल सिह कुंतल, हाल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) प्रभारी अधिकारी मिड-डे मील भरतपुर तथा भुवनेश चंसोरिया, हाल कनिष्ठ सहायक कार्यालय अति. जिला शिक्षा अधिकारी को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सोनी ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण में पुलिस थाना भोपालगढ़ में विरूद्ध दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने, मदद करने तथा रिपोर्ट पर कार्यवाही करने की एवज में सहायक उप निरीक्षक पूनाराम 14 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिह गोदारा तथा एसीबी जोधपुर शहर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिह के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव की टीम ने पुलिस थाना भोपालगढ़ में ट्रेप कार्यवाही करते हुए पूनाराम को परिवादी से 1० हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 4 हजार की रिश्वत दौराने सत्यापन के परिवादी से वसूल ली थी। महानिदेशक ने बताया कि अलवर में घरेलु विद्युत कनेक्शन के बिल सितम्बर 2०22 की अत्यधिक राशि को कम करने एवं मीटर बदलने की एवज में रविकुमार हेल्पर सैकण्ड जीएसएस हुसेपुर 14 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। एसीबी के उप महानिरीक्षक विष्णुकान्त के सुपरविजन तथा एसीबी की अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने रवि कुमार को परिवादी से 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

0 Response to "Rajasthan Anti Corruption Bureau: प्रदेश में घूसखोरों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की पैनी नज़र "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article