
Rajasthan Anti Corruption Bureau: प्रदेश में एसीबी का शिकंजा: 5 कार्रवाई में 9 घूसखोरों को पकड़ा
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जयपुर में विद्युत निरीक्षणालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी तरूण गुर्जर, सिरोही में थानाधिकारी अशोक सिह चारण, झुंझुनूं में पटवारी सुशीला, अलवर में डॉक्टर व जोधपुर में रेलवे के वेलफेयर इंस्पेक्टर राजेन्द्र गुर्जर और तकनीशियन नंदकिशोर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि फर्म के लाईसेंस के नवीनीकरण करने की एवज में जयपुर में विद्युत निरीक्षणालय कार्यालय का सहायक प्रशासनिक अधिकारी तरूण गुर्जर 48 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जिस पर एसीबी, कोटा की टीम ने तरूण गुर्जर को परिवादी से 2० हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 1० हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।
बलात्कार के मुकदमे को हल्का करने को थानाधिकारी मांग रहा था 1० लाख
सोनी ने बताया कि सिरोही में बलात्कार के मुकदमे में मदद करने तथा मामला हल्का करने की एवज में मंडार थानाधिकारी अशोक सिह चारण अपने दलाल अनिल कुमार एवं अभियमन्यु सिह अधिवक्ता के माध्यम से 1० लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
जिस पर एसीबी, जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी की जालोर इकाई की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर थानाधिकारी अशोक सिह चारण को उसके दलाल अनिल कुमार एवं अभिमन्यु सिह, अधिवक्ता के साथ परिवादी से 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
झुंझुनूं में पटवारी 4 हजार रिश्वत लेते ट्रेप
सोनी ने बताया कि झुंझुनूं में केसीसी के रहन को ऑनलाइन इन्द्राज करने की एवज में पटवारी सुशीला 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर पटवारी सुशीला पत्नी रोहिताश कुमार जाट को परिवादी से 4 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
मेडिको लीगल रिपोर्ट पक्ष में बनाने को डॉक्टर ने मांगे 22 हजार, दलाल सहित पकड़ा
सोनी ने बताया कि मेडिको लीगल रिपोर्ट पक्ष में बनाने की एवज में अलवर के मालाख्ोडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का वरिष्ठ विश्ोषज्ञ चिकित्साधिकारी डॉ. जितेन्द्र शेखर परिवादी से 22 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी की अलवर इकाई की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर डॉ. जितेन्द्र शेखर जाटव को उसके क्लिनिक पर कार्यरत राहुल यादव के माध्यम से परिवादी से 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
रेलवे का वेलफ़ेयर इन्सपेक्टर व तकनीशियन 3 लाख 35 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
0 Response to "Rajasthan Anti Corruption Bureau: प्रदेश में एसीबी का शिकंजा: 5 कार्रवाई में 9 घूसखोरों को पकड़ा"
एक टिप्पणी भेजें