
Jaipur: बाबा हरीशचंद्र मार्ग और खजाने वालों के रास्ते में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप
जयपुर। पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने किशनपोल विधानसभा के बाबा हरीशचंद्र मार्ग व खजाने वालों के रास्ते में पीडब्लूडी विभाग की ओर से किए गए सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी विभाग के अधिशासी अभियंता हरिबाबू व ठेकेदार शंकर खटाना व अन्य की मिलीभगत से बिना जरूरत आधीअधूरी सड़क का घटिया गुणवत्ता से निर्माण कर लाखों रूपया सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया है।
शिकायती पत्र में ये लगाए आरोप:
1. उन्होंने बताया कि बाबा हरिश्चन्द्र मार्ग व खजाने वालों के रास्ते में सड़क बिलकुल सही थी तो बिना जरूरत के सही बनी हुई सड़क को तोड़कर आधाअधूरा सड़क निर्माण का कार्य क्यों करवाया गया।
2. परकोटे में नगर निगम की ओर से सड़क निर्माण का कार्य करवाया जाता रहा है तो पीडब्लूडी विभाग से यह कार्य क्यों करवाया गया जबकि परकोटे में सड़क निर्माण का कार्य करने का उन्हें अनुभव ही नही है।
3. सड़क निर्माण के लिए सड़क की खुदाई की गई जिससे वहां रहने वाले लोगों के घर के पानी की, सीवर की व बिजली की लाईनें टूट गई। जिसे कार्य करने वाली ऐजेन्सी को ही ठीक करवाया जाना चाहिए था लेकिन नहीं करवाया गया और लोगों को स्वयं के 3 से 4 हजार रूपये खर्च कर ठीक करवाया गया। जिससे कुल मिलाकर देखे तो लाखों रूपये वहां के रहने वाले वाशिदो के खर्च हो गये ।
4. दोनों ही रास्तों में अधूरा कार्य करके छोड़ दिया जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। अधूरा कार्य क्यो छोडा गया?
5. सडक का लेवल मकानों व दुकानों से ऊपर हो गया जिससे मकानों व दुकानो में पानी भरने लगा जबकि न्यायालय का यह आदेश है कि मकानों व दुकानों से ऊपर सड़क का लेवल नहीं होना चाहिए। पहले बाबा हरिश्चन्द्र मार्ग में कभी भी पानी नहीं भरता था लेकिन अब जगह जगह बरसात का पानी भरने लग गया जिससे लोगों को काफी परेशानी होने लगी है।
6. इससे कुछ माह पूर्व दोनों ही रास्तो में बिना जरूरत के बनी हुई नाली को तोड़कर नई नाली बनाई गई जो बहुत ही घटिया क्वालिटी की बनाई गई जिसमें भी नगर निगम के अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से लाखों रूपये के सरकारी राजस्व को नुकसान पहंुचाया गया है तथा आमजन इस कार्य के बाद से काफी परेशान है। इसकी शिकायत मैने पूर्व में 21 फरवरी 2०22 को पत्र लिखकर की थी लेकिन उस पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
खंडेलवाल ने कहा कि एक महिने के अन्दर अन्दर यह जांच पूरी हो जाए। यदि मैने जो शिकायत की है वह गलत पाई जाती है या कार्य बिल्कुल सही पाया जाता है तो मैं सार्वजनिक जीवन से हमेशा हमेशा के लिए सन्यास ले लूंगी।
0 Response to "Jaipur: बाबा हरीशचंद्र मार्ग और खजाने वालों के रास्ते में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप"
एक टिप्पणी भेजें