Palace On Wheels: पैलेस ऑन व्हील्स और मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के बीच एमओयू

Palace On Wheels: पैलेस ऑन व्हील्स और मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के बीच एमओयू


जयपुर। शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में प्रवासी राजस्थानियों को 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा। शुक्रवार को पैलेस ऑन व्हील्स और  मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के बीच इस संबंध में एक एमओयू हुआ। पैलेस ऑन व्हील को संचालित करने वाली कंपनी के संस्थापक निदेशक भगत सिंह लोहागढ़ और मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के संस्थापक महासचिव के बीच यह एमओयू हुआ। फैडरेशन के संस्थापक महासचिव सीए विजय गर्ग ने बताया कि  देश-विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को एवं उनकी युवा पीढ़ी को राजस्थान की कला एवं संस्कृति के साथ-साथ राजा महाराजाओं के जीवन के रॉयल हेरिटेज लुक को और अधिक नजदीक से महसूस कराने के लिए यह एमओयू किया गया है। इसके तहत प्रवासी राजस्थानियों को पैलेस ऑन व्हील के माध्यम से राजस्थान का दौरा करने के लिए विशेष 40 प्रतिशत डिस्काउंट तक दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारी एवं बाहर से आए हुए प्रवासी राजस्थानियों को पैलेस ऑन व्हील की विजिट कराई गई एवं उसके रॉयल लुक, विभिन्न केबिन और संपूर्ण ट्रैवल से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई | यह ट्रेन दिल्ली से चलकर वापस 8 दिन का दौरा करके दिल्ली पहुंचती है। इस बीच राजस्थान के विभिन्न शहर एवं उनके विशेष स्मारकों का अवलोकन कराकर राजस्थान के रॉयल एवं हेरिटेज लुक के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है|
 पैलेस ऑन व्हील के मुख्य वित्त अधिकारी संजय निश्चल ने बताया कि , पैलेस ऑन व्हील के माध्यम से राजस्थान की रॉयल हेरिटेज को नजदीक से महसूस करने का प्रयास किया जाता है, इसके तहत राजस्थान में जयपुर पिंक सिटी, सवाई माधोपुर रणथंभौर टाइगर रिजर्व, चित्तौड़गढ़ में चितौड़गढ़ फोर्ट, उदयपुर लेक सिटी, जैसलमेर की गोल्डन सिटी, जोधपुर की ब्लू सिटी, भरतपुर के कैला देवी नेशनल पार्क का विजिट कराया जाता है|  इस अवसर पर भगत सिंह लोहागढ़ ने बताया कि, पैलेस ऑन व्हील्स सिर्फ़ एक लग्जरी ट्रेन नहीं है, यह भारत की सबसे महंगी ट्रेन है, जो वैभव और राजसीपन का अनुभव कराती है।  इस एमओयू के दौरान संस्था के पदाधिकारी एवं प्रवासी राजस्थानी में मुख्य रूप से आशीष शर्मा, रितु शर्मा ,रुचि गुप्ता, अंजलि गाड़ियां, मीनाक्षी सैनी, नरेंद्र मूलचंदानी, अशोक जलन, मानस गर्ग, नमन, महेश देवड़ा, हरीश अग्रवाल , रजनीश चौधरी, कमल छाबड़ा, योगेश बंसल, गोपाल गुप्ता, दिनेश जैन, संजय शारदा,अजय अग्रवाल एवं रितेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

0 Response to "Palace On Wheels: पैलेस ऑन व्हील्स और मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के बीच एमओयू"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article