CEIR : चोरी या गुम हुए फ़ोन को ट्रैक या ब्लॉक कैसे करें, जानें पूरा तरीका..

CEIR : चोरी या गुम हुए फ़ोन को ट्रैक या ब्लॉक कैसे करें, जानें पूरा तरीका..

जयपुर। अगर आपका मोबाइल फोन भी चोरी या गुम हो गया है तो अब घबराइए मत, केंद्र सरकार के इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आपका फोन मिल सकता है। दरअसल, चोरी, लूट व गुम हुए मोबाइल फोन खोजने में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल काफी मददगार साबित हो रहा है। इस पोर्टल की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने चोरी अथवा गायब मोबाइल फोन को ब्लाक कर सकेगा और पुलिस इसी पोर्टल की मदद से आसानी से मोबाइल ढूंढ सकेगी। इसके साथ ही मोबाइल फोन का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जोर्ज जोसफ ने बताया कि खोया हुआ मोबाइल खोजने व रिकवर करने के लिए भारत सरकार द्वारा सीईआईआर पोर्टल (वेवसाइट - www.ceir.gov.in) शुरू किया गया है।

मोबाइल को कर सकेंगे ब्लॉक

मोबाइल उपयोगकर्ता इस पोर्टल पर आवश्यक जानकारी अपलोड कर अपने मोबाइल को ट्रेस कर सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से मोबाइल के आईएमईआई को अस्थाई रूप से ब्लॉक करके मोबाइल के दुरूपयोग को रोका भी जा सकेगा।

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
सीईआईआर पोर्टल की सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ता को मोबाइल खोने की रिपोर्ट, पहचान पत्र, मोबाइल का बिल, मोबाइल खोने की तारीख और समय दर्ज करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल खोये हुए मोबाइल के उपयोग की निगरानी करता है।

मोबाइल का उपयोग होते ही एसएमएस से मिलेगी जानकारी

यदि डिवाइस का उपयोग कहीं किया जाता है तो शिकायतकर्ता को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाता है और स्थानीय पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करने का निर्देश दिया जाता है। स्थानीय पुलिस उस क्षेत्र के पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करती है, जहां मोबाइल का उपयोग हो रहा है और डिवाइस की रिकवरी सुनिश्चित करती है। जोसफ ने नागरिकों से अपील की है कि वे मोबाइल खोने की स्थिति में इस पोर्टल का उपयोग करें। यह पोर्टल मोबाइल डिवाइस पाने की संभावना को बढ़ाता है और उसके दुरूपयोग को रोकता है।

0 Response to "CEIR : चोरी या गुम हुए फ़ोन को ट्रैक या ब्लॉक कैसे करें, जानें पूरा तरीका.."

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article