Jaipur Crime Rate: मर्डर 26 फीसदी तो लूट 18 प्रतिशत कम, देखिए ग्राफिक्स..
शनिवार, 11 जनवरी 2025
 Comment 
जयपुर। भजनलाल सरकार में राजधानी जयपुर का अपराधिक ग्राफ घटा है। सरकार के एक साल में अपराध के मामले कम होते दिखे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो जयपुर में मर्डर केस के मामलों में  वर्ष 2023 की तुलना में  26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, लूट के केसेज में भी 18 फीसदी की गिरावट दिख रही है। रेप के मामलों में भी गिरावट आई है।  जयपुर पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों को ग्राफिक्स के जरिए समझिए.......






0 Response to "Jaipur Crime Rate: मर्डर 26 फीसदी तो लूट 18 प्रतिशत कम, देखिए ग्राफिक्स.."
एक टिप्पणी भेजें