Railways: अनलॉक होने लगा रेलवे, दौड़ने लगी ट्रेनें , 34 रेलसेवा का पुन: संचालन, 16 के बढ़ाए फेरे, देखिए पूरी लिस्ट

Railways: अनलॉक होने लगा रेलवे, दौड़ने लगी ट्रेनें , 34 रेलसेवा का पुन: संचालन, 16 के बढ़ाए फेरे, देखिए पूरी लिस्ट

 


जयपुर। पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर अब थमती नजर आ रही है। हर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े लगातार कम होते जा रहे हैं। यही कारण है कि अधिकतर राज्यों ने लॉकडाउन में काफी राहतें दे दी हैं, और ऐसे माहौल में अब रेलवे भी अनलॉक मोड में आ गया है। रोजाना रेलवे नई गाड़ियां चलाने का ऐलान कर रहा है। धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की कवायद भी शुरू हो गई है। अब रेलवे की ओर से 34 स्पेशल रेलसेवाओं का पुन: संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है व 16 स्पेशल रेललेसवाओं के फ़ेरों में बढ़ोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार

1. गाडी संख्या ०2994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय प्रतिदिन 18 जून से

2.गाडी संख्या ०2993, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी प्रतिदिन 19 जून से

3. गाडी संख्या ०2487, बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन 19 जून से

4. गाडी संख्या ०2488, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन 19 जून से

5. गाडी संख्या ०47०4, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन 18 जून से

6. गाडी संख्या ०47०3, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से

7. गाडी संख्या ०2467, जैसलमेर-जयपुर प्रतिदिन 19 जून से

8. गाडी संख्या ०2468, जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन 18 जून से

9. गाडी संख्या ०9774, जयपुर-इंदौर द्बि-साप्ताहिक 18 जून से

1०. गाडी संख्या ०9773, इंदौर-जयपुर द्बि-साप्ताहिक 19 जून से

11. गाडी संख्या ०9711, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन 18 जून से

12. गाडी संख्या ०9712, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन 19 जून से

13. गाडी संख्या ०2481, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन 18 जून से

14. गाडी संख्या ०2482, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन 19 जून से

15.गाडी संख्या ०47०2, लालगढ-अबोहर प्रतिदिन 18 जून से

16. गाडी संख्या ०47०1, बठिण्डा-लालगढ प्रतिदिन 2० जून से

17. गाडी संख्या ०4721, जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन 19 जून से

18. गाडी संख्या ०4722, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन 18 जून से

19. गाडी संख्या ०9749, सूरतगढ-बठिण्डा प्रतिदिन 19 जून से

2०. गाडी संख्या ०975०, बठिण्डा-सूरतगढ प्रतिदिन 19 जून से

21. गाडी संख्या ०4734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रतिदिन 18 जून से

22. गाडी संख्या ०4733, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 18 जून से

23. गाडी संख्या ०4735, श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन 18 जून से

24. गाडी संख्या ०4736, अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 19 जून से

25. गाडी संख्या ०4759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन 18 जून से

26. गाडी संख्या ०476०, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 18 जून से

27.गाडी संख्या ०4725, भिवानी-मथुरा प्रतिदिन 18 जून से

28.गाडी संख्या ०4726, मथुरा-भिवानी प्रतिदिन 18 जून से

29.गाडी संख्या ०9741, जयपुर-बयाना प्रतिदिन 18 जून से

3०.गाडी संख्या ०9742, बयाना- जयपुर प्रतिदिन 18 जून से

31.गाडी संख्या ०9743, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन 18 जून से

32. गाडी संख्या ०9744, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन 18 जून से

33. गाडी संख्या ०4813, जोधपुर-भोपाल प्रतिदिन 18 जून से

34. गाडी संख्या ०4814, भोपाल-जोधपुर प्रतिदिन 19 जून से


स्पेशल रेलसेवाओं के फ़ेरों में वृद्धि

1. गाडी संख्या ०2०65, अजमेर-दिल्ली सराय 19 जून से त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी।

2. गाडी संख्या ०2०66, दिल्ली सराय-अजमेर 19 जून से त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी।

3. गाडी संख्या ०2964, उदयपुर-निजामुद्दीन 19 जून से त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

4. गाडी संख्या ०2963, निजामुद्दीन-उदयपुर 2० जून से त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

5. गाडी संख्या ०2991, उदयपुर-जयपुर 19 जून से त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

6. गाडी संख्या ०2992, जयपुर-उदयपुर 19 जून से त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

7. गाडी संख्या ०4819, भगत की कोठी-साबरमती 19 जून से द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

8. गाडी संख्या ०482०, साबरमती- भगत की कोठी 21 जून से द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

9. गाडी संख्या ०48०3, भगत की कोठी-साबरमती 2० जून से द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

1०. गाडी संख्या ०48०4, साबरमती-भगत की कोठी 19 जून से द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

11. गाडी संख्या ०2477, जोधपुर-जयपुर 19 जून से त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

12. गाडी संख्या ०2478, जयपुर-जोधपुर 19 जून से त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

13. गाडी संख्या ०4727, श्रीगंगानगर-दिल्ली 18 जून से त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

14. गाडी संख्या ०4728, दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 जून से त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

15. गाडी संख्या ०2923, अजमेर-आगराफोर्ट 2० जून से द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

16. गाडी संख्या ०2924, आगराफोर्ट-अजमेर 19 जून से द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी। 

0 Response to "Railways: अनलॉक होने लगा रेलवे, दौड़ने लगी ट्रेनें , 34 रेलसेवा का पुन: संचालन, 16 के बढ़ाए फेरे, देखिए पूरी लिस्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article