आ गया Corona virus को निष्क्रिय कर देने वाला मास्क, जानिए खूबियां

आ गया Corona virus को निष्क्रिय कर देने वाला मास्क, जानिए खूबियां

 

पुणे स्थित फर्म ने बनाया एंटी-वायरल एजेंटों की परत चढा 3डी-प्रिंटेड मास्क

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरी दुनिया परेशान है। इस लहर में दुनिया भर में कोरोना वायरस के कई वैरिएंट सामने आए हैं। हालांकि इस बीच अच्छी खबरें भी सामने आ रही हैं। पुणे की एक स्टार्टअप फर्म ने खास तरह का मास्क तैयार किया है। यह थ्रीडी प्रिंटिग और दवाओं के सम्मिश्रण से तैयार किया गया मास्क अपने संपर्क में आने पर कोरोना को निष्क्रिय कर देता है। थिकर टेक्नॉलोजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्बारा विकसित इन मास्कों पर एंटी-वायरल एजेंटों की परत चढ़ी होती है।  इस फर्म का दावा है कि ये लागत प्रभावी मास्क सामान्य एन 95, 3-प्लाई और कपड़े के मास्कों की तुलना में कोविड-19 के प्रसार को रोकने में अधिक प्रभावी हैं।

एन-95 से अधिक प्रभावी और कपड़े से बना 3-प्लाई मास्क

थिकर टेक्नोलॉजीज के संस्थापक निदेशक डॉ. शीतलकुमार ज़म्बद ने बताया कि विषाणुनाशक कोटिग फॉर्मूलेशन नेरुल स्थित मर्क लाइफ साइंसेज के सहयोग से विकसित किया गया जिसकी अनुसंधान सुविधा का उपयोग इस उद्देश्य के लिए किया गया। कोटिग फॉर्मूलेशन का उपयोग कपड़े की परत पर दवा का लेप करने के लिए किया गया और 3डी प्रिंटिग सिद्धांत को कोटिग की एकरूपता प्राप्त करने के लिए काम में लिया गया। लेप की हुई परत को फिर से काम में लिए जा सकने वाले फिल्टर के साथ एन-95 मास्क, 3-प्लाई मास्क, साधारण कपड़े के मास्क, 3डीप्रिंटेड या अन्य प्लास्टिक कवर मास्क में एक अतिरिक्त परत के रूप में शामिल किया जा सकता है। इस प्रकार ये मास्क फिल्टर तंत्र द्बारा प्राप्त सुरक्षा से आगे जाकर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं।

कोटिग के परीक्षण में पाया गया है कि यह सार्स-कोव-2 वायरस को निष्कि्रय कर देता है। मास्क पर कोटिग के लिए प्रयुक्त सामग्री सोडियम ओलेफिन सल्फोनेट आधारित मिश्रण है। यह हाइड्रोफिलिक और हाइड्रोफोबिक गुणों वाला साबुन बनाने वाला एजेंट है। छाए हुए विषाणुओं के संपर्क में आने पर यह विषाणु की बाहरी झिल्ली को तोड़ देता है। इसमें उपयोग की जाने वाली सामग्री कमरे के तापमान पर स्थिर होती है और सौंदर्य प्रसाधनों में व्यापक रूप से उपयोग में लाई जाती है।

मास्क में फिर से प्रयोग में लाये जा सकने वाले फिल्टर भी 3डी प्रिंटिग का उपयोग करके विकसित किए गए हैं। इसके अलावा डॉ ज़ंबद का कहना है कि मास्क में बैक्टीरिया को फिल्टर कर देने की क्षमता 95% से अधिक पाई गई है। थिकर टेक्नोलॉजीज इंडिया प्रा. लिमिटेड ने इस उत्पाद के पेटेंट के लिए आवेदन किया है। डॉ ज़ंबद बताते हैं कि इसका वाणिज्यिक पैमाने पर उत्पादन भी शुरू हो गया है। इस बीच एक एनजीओ ने नंदुरबार, नासिक और बेंगलुरु के चार सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के उपयोग के लिए और बेंगलुरु में एक लड़कियों के स्कूल और कॉलेज में ऐसे 6,००० वायरुसाइड मास्क का वितरण किया है।

 

0 Response to "आ गया Corona virus को निष्क्रिय कर देने वाला मास्क, जानिए खूबियां"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article