CYBER FRAUD: राजस्थान पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कैसे बचें और कहां करें शिकायत...
रविवार, 15 दिसंबर 2024
Comment
जयपुर। राजस्थान के निवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस मुख्यालय की साइबर क्राइम शाखा ने बधाई संदेशों के नाम पर ठगों द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी से सावचेत रहने की ठगी प्रकरणों में तुरंत शिकायत दर्ज कराने सलाह दी है।
महानिदेशक पुलिस, साइबर क्राइम राजस्थान हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर अपराधों पर अंकुश लगानें एवं आमजन में साइबर अपराधो के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस द्वारा राज्य मे लगातार प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों एवं नववर्ष से पहले साइबर अपराधी आमजन को बधाई व गिफ्ट के लिए लिंक शेयर कर साइबर धोखाधड़ी कर सकते है।
डीजीपी प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाटसएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक आदि या मैसेज के माध्यम से आगामी क्रिसमस, नववर्ष पर बधाई व गिफ्ट के लिए तथा पेन कार्ड का नया वर्जन बनाने के नाम पर केवाईसी व अन्य दस्तावेज अपलोड करने के सम्बंध में लिंक भेजकर या एपीके फाईल डाऊनलोड करने का झांसा दे साइबर ठगी का प्रयास करेंगे।
प्रियदर्शी ने बताया कि इस प्रकार के लिंक में मैलवेयर हो सकता है। इस लिंक पर क्लिक करने पर आपकी डिवाईस मालवेयर संक्रमित हो जाती है, जिससे उपभोक्ता किसी भी तरह की साइबर ठगी का शिकार हो सकता है। उन्होंने आमजन को सलाह देते हुए बताया कि किसी भी अनजान लुभावने लालच में आकर बधाई व गिफ्ट से संबधित ऐसे फर्जी लिंक पर क्लिक नहीं करें।
इनकम टैक्स विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर ही आवेदन करें
उन्होंने बताया कि वर्तमान पैन कार्ड को डिजिटल कार्ड के रूप में अपग्रेड करने की केंद्र सरकार की योजना PAN 2.0 साइबर ठगी का नया माध्यम बन सकती है। साइबर अपराधी लोगों को पैन कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इस योजना की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इस संबंध में कोई भी संपर्क करे तो पहले इनकमटैक्स विभाग की अधिकृत वेबसाइट देखे। नए पेन कार्ड के लिए भी https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ के माध्यम से ही आवेदन करना चाहिये।
साइबर ठगी होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करें
डीजीपी साइबर क्राइम ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध हो जाता है तो वह तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930, साइबर वेबसाईट https://cybercrime.gov.in एवं निकटतम पुलिस स्टेशन व साइबर पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करायें।
0 Response to "CYBER FRAUD: राजस्थान पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कैसे बचें और कहां करें शिकायत..."
एक टिप्पणी भेजें